Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एसडीएम फतेहपुर को सौंपा मांग पत्र



बडूखर, (अश्वनी चौधरी)
किसान सभा मड की मीटिंग रियाली में हुई जिसमें  रजपालवां, धौलपुर, टटवाली, डूहग, बडूखर,बहादपुर, हलेड़ भोगरवां से किसानों ने प्रस्ताव पारित कर सरकार व प्रशासन से क्षेत्र में धान की फसल के बीमारी की चपेट में आने के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए गिरदावरी तथा दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन के आगे गुहार लगाई।
उन्होंने कहा की धान की फसल जो कल तक लहलहा रही थी अचानक किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आने से पीली पड़ रही है और किसान की आंखों के सामने उनकी फसल बर्बाद होने के कगार पर  है। 
किसान बचित्तर सिंह विजय कुमार रमेश चौधरी सोमराज राजेश कुलदीप सिंह आदि किसानों ने एसडीम फतेहपुर से मिलकर एक मांग पत्र उन्हें सौंपा व उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के लिए गुहार लगाई।
 

Post a Comment

0 Comments

“मच्छयाल घाट (अंद्रेटा) में विराट हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन, हिंदुत्व,