Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोटला में डिग्री कॉलेज खुलने की कैबिनेट में मंजूरी मिलने से कोटलावासियों में खुशी की लहर, विधायक का किया धन्यवाद

ज्वाली,राजेश कतनौरिया
जवाली विधानसभा  क्षेत्र  के अधीन कोटला में डिग्री कॉलेज खुलने की कैबिनेट में मंजूरी मिलने से कोटलावासियों में खुशी की लहर है। इस कॉलेज के खुलने से कोटला क्षेत्र की पंचायत कोटला, डोल, भाली, त्रिलोकपर, सोलदा, कुठेहड़, जांगल, बेहि पठियार, राजोल। सहित 13 पंचायतों को लाभ मिलेगा तथा अब बच्चों को कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए लंज, नूरपुर, नगरोटा सूरियां या जवाली में नहीं जाना पड़ेगा। अब बच्चों को घरद्वार ही कॉलेज स्तर की शिक्षा मिल जाएगी। 
       
विधायक अर्जुन सिंह ने प्रेसवार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में जवाली में अथाह विकास हुआ है। कोटला में पहले राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोला गया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटला का दर्जा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किया गया, नगरोटा सूरियां उपतहसील को तहसील का दर्जा दिया गया तथा जवाली में बीडीओ कार्यालय खोला जाएगा। शहीद सुरिंदर सिंह राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जवाली में ट्रेड बढ़ाए गए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कई स्कूलों का दर्जा बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जवाली के राजकीय डिग्री कॉलेज के भवन का भी भूमिपूजन किया जाएगा। हार में गौ सेंक्चुरी खोली गई है। कोटला में पानी की समस्या को दूर करने के लिए बौह दरिणी पेयजल योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की सरकार है तथा भाजपा जो कहती है, उसको करती भी है। जनता के साथ किए गए हर वायदे को पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि जवाली को शिक्षा हब बनाया गया है। इस मौके भाजपा मंडल अध्यक्ष उत्तम धीमान, मीडिया प्रभारी राजेश्वर हैप्पी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश बाजवा, भाजपा नेता सुरेश गुलेरिया, मनोनीत पार्षद अंकुर भड़वाल, गुरदीप सिंह, भाजयुमो अध्यक्ष अमित शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।   

Post a Comment

0 Comments