Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जवाली में पांच नामांकन हुए दर्ज

25 को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलदेव चौधरी व आजाद उम्मीदवार  के रुप में निखिल महाजन  ने भरा नामांकन 

जवाली ,राजेश कतनौरिया 
निर्वाचक अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि  जवाली में पांच  ही नामांकन दर्ज हुए हैं। 17 अक्तूबर को हिमाचल जनक्रांति पार्टी ने नामांकन भरा था तथा 20 अक्तूबर को भाजपा के उम्मीदवार संजय गुलेरिया  ने नामांकन भरा है।  21 अकतूबर को कांग्रेस के उम्मीदवार चौधरी  चन्द्र कुमार ने नामांकन  भरा तथा  25 अकतूबर को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलदेव चौधरी व आजाद उम्मीदवार  के रुप में निखिल महाजन  नामांकन भरा। 
उन्होंने समस्त मतदाताओं से अपील की है कि मतदान जरूर करें।  निर्वाचक अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह  कहा कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है तथा अपने इस अधिकार से वंचित नहीं रहना है। उन्होंने कहा कि मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लें। 

Post a Comment

0 Comments

शिरगुल देवता मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 1 मई से खुल जाएंगे