Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धमेटा स्कूल में NSS शिविर का शुभारंभ


बड़ूखर(अश्वनी चौधरी)
राजकीय  उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धमेटा मे मंगलवार को सात दिवसीय NSS शिविर का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्य के कर कमलों द्वारा किया गया।  प्रधानाचार्य सुनील कुमार वशिष्ठ ने स्वयंसेवियो को एन एस एस के कर्तव्यों के बारे में अवगत करवाया।
इस मौके पर NSS प्रभारी मंगल सिंह ,  ज्ञान देई ,  राजीव कुमार , रजनीश डोगरा ,  गुर दयाल सिंह,   अर्जुन सलारिया,  महेंद्र सिंह , पूनम राणा, दीपशिखा और श्रीमती अनुराधा मौजूद रहे। राजीव कुमार ने इस मौके पर एनएसएस वॉलिंटियर्स को एनएसएस की इतिहास के बारे में, समाज के प्रति उनके कर्तव्य व अनुशासन  में रहने की सीख दी।

Post a Comment

0 Comments

कूड़ा एकत्रीकरण की तरह मार्गों में झाड़ू व नालियों की सफाई की भी व्यवस्था सुनिश्चित करे नगर निगम