Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लुठियाल के अधेड़ की जलकर हुई मौत


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा ।

बडुखर (अश्वनी चौधरी)
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती चौकी रे के अधीन आती पँचायत लुठियाल के एक अधेड़ ब्यक्ति की जलकर मौत हो जाने की जानकारी प्राप्त हुई है । 
मिली जानकारी अनुसार पँचायत लुठियाल के गाँब लुठियाल का अधेड़ ब्यक्ति हरबंस लाल करीब 58 बर्षीय स्पुत्र उधो राम आमने घर से थोड़ी ही दूरी पर अपने खेतों में ही खड़नुमा झुग्गी बनाकर रहता था ।
जोकि बीती रात भी झुग्गी में लकड़ियों को जलाकर खाना बनाकर खाने के बाद सो गया था । कि अचानक खड़नुमा झुग्गी को आग लग गई जिसमें बो जलकर मर गया ।
झुग्गी में आग लगी देख गाँब के लोग भागे -भागे बहां पर पहुँचे लेकिन तब तक अधेड़ की जलकर मौत हो चुकी थी । जांच अधिकारी गोबिंद सिंह ने बताया पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिबिल अस्पताल नूरपुर भेज दिया है ।

Post a Comment

0 Comments

Himachal Weather: पहाड़ों पर हिमपात के साथ नए साल का आगाज