Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सुलेख स्पर्धा में अरमान व कल्पना ने मारी बाजी

राजकीय प्राथमिक पाठशाला गढ़गांव में शुक्रवार को सुलेख स्पर्धा आयोजित

जोगिंद्रनगर ,जतिन लटावा 

शिक्षा खंड दरंग द्वितीय की अति दुर्गम राजकीय प्राथमिक पाठशाला गढ़गांव में शुक्रवार को सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पहली से पांचवीं कक्षा तक के नौनिहालों ने हिस्सा लिया। प्रथम कक्षा में अरमान प्रथम, आरव द्वितीय व कल्पना तृतीय रही। वहीं दूसरी
द्वितीय कक्षा में कल्पना प्रथम, मयन द्वितीय, तृतीय कक्षा में कनिका प्रथम, सुशील द्वितीय व विवेक तृतीय, चौथी कक्षा में देवेंद्र राज प्रथम व रिया द्वितीय जबकि पांचवीं कक्षा में सुनाक्षी प्रथम, अंशुल ठाकुर द्वितीय तथा हिमांशु व साहिल तीसरे स्थान पर रहे। 
पाठशाला के प्रभारी शिक्षक प्यार चंद सकलानी ने बताया कि स्कूल हैं समय-समय पर अनेक स्पर्धाएं आयोजित करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि  बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत की जा सके। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में नौनिहाल बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। 

Post a Comment

0 Comments

जयराम ठाकुर का सरकार पर निशाना