Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय में संस्थान पं. अमरनाथ शर्मा जी की 33वीं पुण्यतिथि मनाई

पालमपुर, रिपोर्ट 
गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय में संस्थान पं.  अमरनाथ शर्मा जी की 33वीं पुण्यतिथि मनाई गई।  पं. अमरनाथ शर्मा गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म शिक्षा समिति के भी संस्थापक तथा महावीर दल के आजीवन अध्यक्ष रहे। 
कार्यक्रम में  श्री. सनातन धर्म प्रतिष्ठान पंजाब नई दिल्ली के प्रधान डॉ.  देश बंधु,.यू.आर चीमा कार्यकारी अध्यक्ष सनातन धर्म शिक्षा समिति बैजनाथ,.चमेल सिंह सेवानिवृत्त. आईएएस, डॉ. सतीश शर्मा सचिव सनातन धर्म शिक्षा समिति बैजनाथ, डॉ. अश्वनी शर्मा अध्यक्ष पालमपुर रोटरी हेल्पेज फाउंडेशन विशेष रूप से उपस्थित रहे। डॉ. सतीश ठाकुर  ने कार्यक्रम में भजन प्रस्तुत किए।

Post a Comment

0 Comments

पर्यटकों से गुलजार होने लगे पर्यटन स्थल