Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुल्लू पुलिस ने अफीम के 47407 पौधे किये नष्ट

                                एक व्यक्ति के खिलाफ मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मुकदमा दर्ज

कुल्लू,रिपोर्ट अनीश 

कुल्लू पुलिस ने इन दिनों अफीम की अवैध खेती करने वालों पर कानूनी कार्यवाही करनी शुरु कर दी है तथा अवैध अफीम के पौधों को नष्ट किया जा रहा है । 

पुलिस थाना बंजार की पुलिस टीम ने मीर सिंह पुत्र श्री गोकल चंद निवासी गांव पेचकना डाकघर अनाह तहसील व थाना बंजार जिला कुल्लू के खेत में लगे लगभग 5 हजार अफीम के अवैध पौधों को नष्ट किया तथा मीर सिंह के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पुलिस थाना बंजार में अभियोग दर्ज किया है । 

पुलिस थाना सैंज की पुलिस टीम ने वीठू कण्डा (रोहड़ी) में लगभग चार वीघा जमीन में की गई अफीम की अवैध खेती में लगे लगभग 42407 अफीम के अवैध पौधों को नष्ट किया  करके मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है ।  जिस जमीन में अफीम की खेती की थी उसकी निशानदेही राजस्व विभाग से करवा कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।


Post a Comment

0 Comments

गहरी खाई में गिरी कार, चार लोग गंभीर घायल