Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ओपन स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप रैत के रिहान खट्टा ने जीता गोल्ड मैडल

                              रिहान खटटा ने सब जूनियर कैटेगरी में दो स्वर्ण पदक हासिल किए हैं

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

उपमंडल फतेहपुर के अंतर्गत सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजा का तालाब के जमा दो के छात्र रिहान खट्टा ने ओपन स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप  रैत जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश ने दो गोल्ड मैडल हासिल किए है।  हिमाचल प्रदेश पावर स्टेट लिफ्टिंग एसोसिएशन ने रैत जिला कांगड़ा में स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप  का 3  दिविस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया है। 

जिसमें 53 किलोग्राम सब जूनियर कैटेगरी प्रतियोगिता के वैच प्रैस में गोल्ड मेडल हासिल किया, तथा ओवरऑल में भी स्वर्ण पद हासिल किया है,। तथा  रिहान खटटा ने सब जूनियर कैटेगरी में दो स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। रिहान खट्टा के कोच रोहन ठाकुर ने उन्हें बधाई दी है ।कोच रोहन ठाकुर ने कहा कि सव जुनियर स्वर्ण पदक विजेता रिहान खट्टा को नेशनल स्तर  की प्रतियोगिता  के लिए तैयार किया जायेगा ।रिहान खटटा  लाडथ पंचायत  से संबंधित है।


Post a Comment

0 Comments

अब चढ़ावे की गणना के तुरंत बाद बैंक को सौंपा जाएगा कैश