Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शहीद संजय शर्मा की प्रतिमा को लगाने में आर्थिक संकट

                                      शहीद की प्रतिमा को प्रवीन कुमार अध्यक्ष इन्साफ

पालमपुर,रिपोर्ट नवीन शर्मा 

शहीद संजय शर्मा की प्रतिमा को लगाने के लिए अगर आर्थिक संकट आडे आ रहा है तो इन्साफ संस्था लगाएगी। शहीद की प्रतिमा को प्रवीन कुमार अध्यक्ष इन्साफ। 

आज से छ: वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ के सुकना में एक नक्सल वादी हमले में मातृ भूमि की रक्षा करते करते शहीद हुए संजय शर्मा की प्रतिमा को अगर उनके पैतृक गाँव चचियां में स्थापित करने के लिए आर्थिक संकट आडे आ रहा है तो समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था इस प्रतिमा को लगाएगी ।  

यह बात दावे ओर विशवास के साथ कहते हुए इन्साफ के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि शहीद संजय शर्मा की शहादत की छपी खबरों पर सूत्रों के मुताबिक जिम्मेवार अधिकारियों ने आर्थिक संकट की बात कही है । ऎसे में पूर्व विधायक ने स्थानीय व जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि वाक्य ही अगर ऐसी स्थिति है तो जहाँ पंचायत ने प्रतिमा लगाने के लिए जगह का चयन किया है प्रशासन उस स्थल पर प्रतिमा लगाने व चबूतरा बनाने के लिए संस्था को अनापति प्रमाण पत्र जारी करने की कृपा करें ।


Post a Comment

0 Comments

Himachal News: एचएएस में तीन तहसीलदारों को पदोन्नति, अनिल कुमार बने मुख्यमंत्री के उपसचिव