Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नारला के प्रदीप चंद जोगिंदर नगर में बेच रहे हैं काफल

                                                जोगिंदर नगर में 400रुपए के भाव से बिक रहे हैं काफल

जोगिन्दर नगर,रिपोर्ट जतिन लटावा 

जोगिंदर नगर में 400रुपए के भाव से बिक रहे हैं काफल । नारला के रहने वाले प्रदीप चंद ने बताया की दिन में उनके 400 रुपए के भाव से 20 से 25 किलो तक काफल बिक जाते हैं। 

जो की अन्य लोगों को भी रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रेरणा का सत्रोत है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि  काफल को पेड़ से उतारने के लिए अनेकों मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है बहुत ऊंचाई से काफलों को निकाला जाता है  तथा  लोगों तक  मौसमी फल को पहुंचाया जाता है ।



Post a Comment

0 Comments

पाठशाला धानग में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस