Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एक से उन्नीस साल तक के बच्चों को कृमि मुक्ति दवाई खिलाई

पालमपुर,संसार शर्मा
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर ब्लॉक भवारना के अंतर्गत  विभिन्न आंगनबाड़ियों, ब स्कूलों(प्राइवेट+सरकारी) ,आईटीआई संस्थानों झूंगी झोपड़ियों में एक से उन्नीस साल तक के बच्चों  को कृमि मुक्ति दवाई खिलाई गई।एक से पांच साल तक के बच्चों को कृमि मुक्ति दवाई से पांच मिनट पहले विटामिन ए 2एम एल दिया गया।
बीएमओ भवारना Dr. नवीन राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पूरे ब्लॉक के विभिन्न संस्थानों में 18356बच्चों को कृमि मुक्ति की दवाई खिलाई गई ब सभी बच्चे सही पाए गए। बीएमओ सहित सुपरविजन टीमों ने भी विभिन्न सस्थानों का दौरा किया एवम बच्चों को स्वच्छता बारे भी जानकारी दी गई।।सभी जगह बच्चे सही पाए गए । कुछेक बच्चे जिन भी कारणों से दवाई से वंचित रह गए हैं उन्हें 31 मई 2023 यानिकि मॉप अप वाले दिन दवाई खिलाई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments