Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुलपति प्रो एच के चौधरी ने किया "पशु चिकित्सा में घरेलु उपचार" पुस्तिका का विमोचन

                प्रो चौधरी ने लेखकों से इस जानकारी के वैज्ञानिक आधार और सत्यापन के लिए जाने को कहा 

पालमपुर,रिपोर्ट नवीन शर्मा 

चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एच के चौधरी ने  मंगलवार को "पशु चिकित्सा में घरेलु उपचार" नामक एक पुस्तिका का विमोचन किया। कुलपति प्रो चौधरी ने कहा कि लेखकों को राज्य के अनुभवी पशुपालकों के परामर्श से पुस्तिका संकलित करने का सुझाव दिया था। 

उन्होंने पशु उपचार में प्रयुक्त स्वदेशी और पारंपरिक ज्ञान एकत्र करने के लिए लेखकों की सराहना की। उन्होंने बताया कि इसे  पशु चिकित्सा औषध विज्ञान और विष विज्ञान विभाग के संकाय डाक्टर पल्लवी भारद्वाज, डाक्टर दिनेश शर्मा, डाक्टर प्रशांत एस दौंडकर और डाक्टर मनदीप शर्मा ने यह संकलन तैयार किया है। प्रो चौधरी ने लेखकों से इस जानकारी के वैज्ञानिक आधार और सत्यापन के लिए जाने को कहा क्योंकि यह संकलन किसानों और शोधकर्ताओं के लिए बहुत मददगार होगा।।



Post a Comment

0 Comments

पालमपुर विज्ञान केन्द्र, पालमपुर में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किया गया