Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आईटीबीपी जवान सुशील कुमार की पेट में दर्द होने से ड्यूटी के दौरान हुई मृत्यु

                                    शहीद सुशील कुमार लेह में आईटीबीपी में बतौर सब इंस्पेक्टर कार्यरत थे 

ज्वाली ,रिपोर्ट जवाली 

 बिधान सभा क्षेत्र  के अधीन पंचायत समकेहड़ के आईटीबीपी जवान सुशील कुमार (55) पुत्र दीवान चंद की लेह में ड्यूटी के दौरान पेट दर्द होने से मृत्यु हो गई। शहीद सुशील कुमार लेह में आईटीबीपी में बतौर सब इंस्पेक्टर कार्यरत था।

ड्यूटी के दौरान उनके पेट में दर्द उठा तथा सोमवार को उनकी मौत हो गई। आईटीबीपी यूनिट ने इसकी सूचना शहीद के परिजनों को दी। जैसे ही इसकी सूचना मिली तो परिजनों सहित समस्त पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ। बुधवार को जैसे ही शव घर पर पहुंचा तो हर किसी की आंखों में अश्रुधारा निकल पड़ी। 

हर तरफ चीखोपुकार ही सुनाई दे रही थी। बुधवार को पैतृक श्मशानघाट पर उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। आईटीबीपी की टुकड़ी ने हवा में फायर दागकर सलामी दी तथा उनके बेटे ने मुखाग्नि दी। शहीद सुशील कुमार अपने पीछे पत्नी, दो बेटे व माता छोड़ गया है। भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने शहीद सुशील कुमार के घर पहुंचकर परिजनों से संवेदना प्रकट की तथा श्मशानघाट में पहुंचकर अंतिम विदाई दी।

Post a Comment

0 Comments

जयराम ठाकुर का सरकार पर निशाना