Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल बिजली बोर्ड कनिष्ठ एवं अतिरिक्त सहायक अभियन्ता संघ का अधिवेशन होटल के स्टार भोटा हमीरपुर में सम्पन्न हुआ

 र्तमान में बिजली बोर्ड प्रबंधक वर्ग द्वारा डिप्लोमा कनिष्ठ अभियन्ताओं की समस्याओं को हल करने हेतु कोई टोस प्रयास नहीं किए जा रहे

हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल बिजली बोर्ड कनिष्ठ एवं अतिरिक्त सहायक अभियन्ता संघ का अधिवेशन होटल के स्टार भोटा हमीरपुर में सम्पन्न हुआ। जिस में प्रदेश के विभिन्न जिला से कनिष्ठ अभियंताओं, ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। अधिवेशन में इंजीनियर महेश संघ चौधरी प्रदेशाध्यक्ष तथा इंजीनियर मुकेश राठी महासचिव सहित प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ई० दलीप सिंह ढटवोलिया, वाई० पी० नंदा, के०डी० शर्मा, एस० के चढ्ढा, आर डी० अग्नी होत्री तथा महासचिव ई के एक अम्बाल गो. एस. गुलेरीया विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित हुए। 

हि० प्र० रा० वि०प्र० सिमित, डिप्लोमा ईजीनीयर एसोसियेशन के उप प्रधान ई. केहर सिंह कश्यप, महासचिव ई. मनोहर लाल, वित सचिव  विनोद गुप्ता, संयुक्त साचैव विनोद कालिया भी उपस्थित रहे। संघ के प्रधान ई० महेश चौधरी तथा महासचिव ई. मुकेश राठी ने संघ की कार्यवाही एवं क्रिया कलापों का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिजली बोर्ड प्रबंधक वर्ग द्वारा डिप्लोमा कनिष्ठ अभियन्ताओं की समस्याओं को हल करने हेतु कोई टोस प्रयास नहीं किए जा रहे हैं, जिससे इस वर्ग में भारी रोष व्याप्त है और अपना असंतोष प्रकट कर रहे है। विशेषतः डिप्लोमा कनिष्ठ अभियन्ताओं के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के साथ छेड़-छाड़ की जा रही है। जिसे संघ किसी भी हालात, मै सहन नहीं करेगा। इसके लिए चाहे संघर्ष ही क्यो न करना पड़े। संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार तथा प्रबंधक वर्ग हि० प्र० रा० वि० प० सिमित से आग्रह किया कि कनिष्ठ अभियन्ताओं के पद पर केवल डिप्लोमा अभियन्ताओं की भर्ती सुनिश्चित की जाए ताकि प्रदेश, घर में चल रहे करीब तीस बहुतकनीकी संस्थानों से डिप्लोमा कोर्स पास कर रहे हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य 'अंधकार में न पड़े। साथ ही बिजली बोर्ड में टैक्नीकल स्टाफ तथा सामान की जो कमी है तुरंत दूर किया जाए।

अधिवेशन को संघ के पूर्व प्रधान डी डी० एस० ढटवीलया, वाई पी नंदा के०डी० शर्मा, एस के चड्डा आर डी अग्निहोत्री ने भी संबोधित किया तथा अन्य अभियंताओं ने सम्बोधित किया तथा मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खु तथा बोर्ड प्रबंधकों से आग्रह किया कि डिप्लोमा कनिष्ठ अभियन्ताओं की ज्वलंत समस्याओं का अविलंब निराकरण किया जाए ताकि उनका ध्यान समस्याओं से हटकर प्रदेश के विकास कार्य में लगा रहे।

वर्ष अधिवेशन के दूसरे सत्र में वर्ष 2023-25 के लिए नई प्रदेश कार्यकारीणी का चुनाव डी० एस० ढटवीलया कनवीनर ई० के० एस. कश्यप, मनोहरलाल तथा अशोक कुमार  कनवीनर द्वारा समपन्न कराया गया। जिसमें ई० मुकेश राठी प्रधान, / प्रदेशाध्य ई. प्रदीप कुमार वरिष्ठ प्रदेशाध्यक्ष, संजीव कौशल उपाध्यक्ष अजय कुमार महासचिव, मास्टर राकेश अतिरिक्त महासचिव, विनोद भारती वित सचिव ई अनिल कुमार मुख्य संगठन सचिव तथा ही चंचल सिंह को प्रकाशन सचिव चुना गया।


Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट