Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

28th हिमाचल प्रदेश शूटिंग चैंपियनशिप जो की 25 जून से 29 जून नाहन जिला सिरमौर में चली

                                     जिसमे कटोच शूटिंग अकादमी के बच्चों का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा

सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट 

 जिसमे कटोच शूटिंग अकादमी के बच्चों का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा.जिसमे आईएसएसएफ  राइफल सीनियर में रक्षित  ने स्वर्ण पदक,  NR पिस्टल सब यूथ  और  सीनियर कैटेगरी में krrish ने  गोल्ड और  जूनियर पिस्टल  कैटेगरी में अमित कुमार  ब्रोंज  मेडल,  राइफल जूनियर में शिवम सिल्वर मेडल, एन आर सीनियर राइफल कैटेगरी में विनायक ब्रोंज मेडल, एन आर राइफल सब युथ में  आयुष कुमार ब्रोंज,  आई एस एस एफ राइफल सब यूथ में  अंगद  ब्रोंज मेडल,  एन आर राइफल में कशिश कटोच ने ब्रॉन्ज मेडल,  अंडर 12 राइफल में  काव्या ने गोल्ड मेडल और स्वरा ने सिल्वर मेडल, अंडर 12 साल में पिस्टल में समर कटोच  ने सिल्वर मेडल !

इनके अलावा दिवेश,  सक्षम, मानव, अथर्व,  आकर्षक,  क्षितिज, अयान,आरवीशा  , अहान, सूर्या अनमोल,अहान, अनमोल, सूर्यांश शुबम, तनिष् पटियाल विशाल ने भी स्टेट चैंपियनशिप मैं हिस्सा लिया और काफी अच्छा प्रदर्शन किया। 

 कटोच शूटिंग एकेडमी के कोच और निर्देशक नरेश कटोच ने बताया कि सभी निशानेबाजों का प्रदर्शन स्टेट चैंपियनशिप में काफी अच्छा रहा इनमें से एक सूर्या जिनकी उम्र अभी 11 साल है उन्होंने भी इस उम्र में ही  प्री नेशनल   के लिए क्वालीफाई कर लिया है उन्होंने बताया शूटिंग एकेडमी जोकि भौरा  और ठाकुरद्वारा में  है।  किसी भी उम्र के बच्चे आकर प्रैक्टिस कर सकते हैं और उन्हें  प्रैक्टिस के लिए राइफल और पिस्टल एकेडमी से ही मिल जाती है अब यह सभी बच्चे प्री- नेशनल  में अपना शूटिंग का हुनर दिखाएंगे स्टेट चैंपियनशिप में सभी शूटर्स को ओलंपिक पदक  विजेता श्री विजय कुमार जी ने मेडल देकर  सम्मानित किया। 


Post a Comment

0 Comments

 लीट-पैट के अभ्यर्थी समझ सकेंगे प्रश्नपत्र का पैटर्न,जानिए कैसे