जवाली , राजेश कतनौरिया
दी फिशरीज सोसायटीज एसोसिएशन पौंग डैम रिजरवीयर की बैठक मत्स्य विभाग कार्यालय जवाली में अध्यक्ष जसबन्त सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें मछुआरों की मांगों पर विचार-विमर्श करने उपरांत आगामी रणनीति बनाई गई। जसबन्त सिंह ने कहा कि विधायक होशियार सिंह से मिलकर उनको मछुआरों की समस्याओं से अवगत करवाया गया है। उन्होंने कहा कि बन्द सीजन 2022-23 का राहत भत्ता अभी तक नहीं मिला है जिसको जल्दी दिलवाया जाए ताकि मछुआरा वर्ग अपने परिवार का पालन-पोषण कर सके। मछुआरों के हितार्थ चलाई गई नील क्रांति आवास योजना को शुरू करवाया जाए, वृद्धावस्था में मछुआरों को राहत भत्ता दिया जाए, मछुआरों के हितार्थ ठोस नीति बनाई जाए। उन्होंने कहा कि पौंग झील में कम हो रहे मछली उत्पादन को बढ़ाया जाए तथा पौंग जलाशय कार्यालय में एडीएफ की नियुक्ति करवाई जाए। जसबन्त सिंह ने कहा कि मछुआरों के हितार्थ आजतक कोई भी सरकार कोई ठोस नीति नहीं बना पाई है। मात्र मछुआरों को आश्वासनों के मकड़जाल में ही उलझा कर रखा है। इस मौके पर महासचिव कमल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments