Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डीजल पर की गई तीन रुपये की बढ़ोत्तरी को वापिस ले कॉंग्रेस सरकार

                                      डीज़ल पर की गई तीन रुपये की बढ़ोतरी आम जनता से अन्याय

पालमपुर,रिपोर्ट प्रवीण शर्मा 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त ने डीजल पर की गई तीन रुपये की वृद्धि को प्रदेश की जनता के साथ अन्याय बताते हुए कांग्रेस सरकार व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस बढ़ोतरी को तुरंत प्रभाव से वापिस लेने की मांग की है।

उमेश दत्त ने कहा कि आपदा के समय में कांग्रेस सरकार ने एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय ले कर फिर एक बार जनता पर बोझ डालने का काम किया है।उमेश दत्त ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने डीजल व पेट्रोल के दामों में ज़रा भी वृद्धि नहीं कि है परन्तु ये हिमाचल प्रदेश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस सत्ता में आई और आते ही एक महीने के अंदर डीजल के रेट तीन रुपये बढ़ाये थे और अब एक बार फिर आपदा की इस विकट घड़ी में प्रदेश की भोली भाली जनता के ऊपर और तीन रुपये डीजल के दाम बढ़ा कर बोझ डालने का काम किया है जिसका आने वाले समय में अलग-अलग जगह असर पड़ेगा व महंगाई बढ़ेगी।उमेश दत्त ने कहा कि अभी सरकार को बने लगभग 6 -7 महीने हुए हैं और 6 रुपये डीजल पर बढ़ा चुके हैं।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की सरकार को डीजल पर की गई तीन रुपये की वृद्धि वापिस लेनी पड़ेगी  अगर डीजल पर की गई बढ़ोतरी वापिस नहीं ली जाती है तो भारतीय जनता पार्टी सड़कों पर उतर कर इस बढ़ोतरी का विरोध करेगी ।भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि आय के और भी बहुत संसाधन हैं  उन पर सरकार विचार करे और आम जनता के ऊपर बोझ डालने का काम सरकार ना करे और डीजल पर की गई तीन रुपये की वृद्धि को सरकार वापिस ले। उमेश दत्त ने कहा कि कांग्रेस सरकार जहां सीपीएस बनाकर  हिमाचल प्रदेश पर आर्थिक बोझ को बढ़ाने का काम किया है ऐसे कामों को रोककर कांग्रेसी उदाहरण पेश करें तथा फिजूलखर्ची बंद करें।

Post a Comment

0 Comments

धर्मशाला में वेलनेस सेंटर खोलने की उठी मांग