Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल व आरएस बाली द्वारा किया गया बाल मेले में मेडिकल कैंप का शुभारंभ

पालमपुर,संसार शर्मा 
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल व आरएस बाली द्वारा बाल मेले में मेडिकल कैंप का शुभारंभ किया गया। उसके पश्चात स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने स्वास्थ्य उप केन्द्र जिया का निरीक्षण किया और जल्द कार्य करने का आश्वासन दिया । 
जिसमें इस दौरान एस डीएम पालमपुर अमित गुलेरिया सी एम ओ  गोपालपुर डॉक्टर सुशील शर्मा , वी एम ओ डॉक्टर अनुपमा,  के अतिरिक्त डॉ. राजेश सूद-डिप्टी सीएमओ, कांगड़ा स्थित धर्मशाला मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान पूर्व प्रधान झोफी राम, ब्लाक युवा उपाध्यक्ष पालमपुर सपना कपूर, महिला मंडल प्रधान सुमिश्रा देवी, रवि कपूर, प्यार चंद, स्वरूप चंद, पसोतम, कश्मीरी लाल, सुरेश कुमार,संजय,विजय, मुरली राम, जोगिंदर, सोम दव, प्रताप चंद, करतार चंद, ओर सभी गांवों वासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

अब सुक्खू सरकार के राज में व्यवस्था परिवर्तन के चलते पीने का पानी हुआ मंहगा