Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

14 पेटी देसी शराब बरामद


बडूखर, (अश्वनी चौधरी)
चौकी रे की पुलिस टीम ने इंचार्ज भजन जरियाल के नेतृत्व में  गुप्त सूचना के आधार पर स्थाना में रात के समय दबिश दी।
रात के अंधेरे में टीम जैसे ही स्थाना के बेली में एक खड़पोश शेड मे पहुंची तो पुलिस को देख अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक न मालूम व्यक्ति वहां से भाग निकला।
मौके पर प्रधान मनोहर चौधरी की मौजूदगी में तलाशी के दौरान वहां से 14 पेटी संतरा मारका शराब बरामद की गई जिसमें 132 बोतल, 24 हाफ और 50 क्वार्टर कुल 1 लाख 26 हजार मिलीलीटर संतरा मारका शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना फतेहपुर के प्रभारी राजेंद्र कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा की ना मालूम व्यक्ति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है और उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

आखिर किस मामले में एक आरोपी ने किया सरेंडर