बादल फटने के बाद फ्लैश फ्लड
मंडी,रिपोर्ट संगीता मंडयाल
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की खोलानाला पंचायत में बुधवार रात बादल फटने से 300 लोग फंस गए। NDRF की टीम इन्हें रेस्क्यू करने में जुटी हुई है। देर शाम तक 51 लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। अन्य को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करने में कठिनाई पेश आ रही है, क्योंकि सड़क के साथ-साथ पंचायत को जोड़ने वाले रास्ते भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसलिए NDRF की टीम इन्हें रेस्क्यू करने के लिए 15 किलोमीटर पैदल चलकर मौके पर पहुंची।फंसे हुए लोगों को नालों, टूटे हुए रास्तों से होते हुए निकाला जा रहा है। फ्लैश फ्लड के बाद पंचायत के लोग 2 दिन से दहशत में है। शेहनू गौनी गांव में घरों और स्थानीय लोगों की कई बीघा उपजाऊ भूमि भी फ्लैश फ्लड के साथ बह गई है।SDM बाली चौकी की सूचना के बाद NDRF की टीम सेराज भवन कुल्लू से शेहनू गौनी गांव पहुंची। यहां बादल फटने के बाद 16 पुरुष, 20 महिलाएं और 15 बच्चे फंसे हुए थे, जिन्हें निकाल लिया गया है। इस रेस्क्यू के दौरान SDM बाली चौकी और तहसीलदार और BDO भी साथ मौजूद रहे।
0 Comments