Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लङ भडोल से चढ़ियार तक 21 और 25 अगस्त को बिजली रहेगी बाधित

                                   यह जानकारी सहायक अभियन्ता ओम प्रकाश राणा द्वारा दी गयी 

पालमपुर,रिपोर्ट प्रवीण शर्मा 

सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 21 अगस्त और 25 अगस्त की 33/11 के वीसब स्टेशन लड़-भडोल में विदयुत उपकरणों की आवश्यक मुरम्मत हेतू बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। दिनांक 21 और 25को उपकेन्द्र लङ भडोल से चढ़ियार तक जो आने वाली सप्लाई है वो नही मिल पाएगी। इसलिए दिनांक 21 और 25 को 33 के० वी० सब स्टेशन चढ़ियार आवश्यक मुरम्मत कार्य करने के कारण बिजली सुबह 10:00 बजे से कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।

विद्युत उप मंडल चढ़ियार के अन्तर्गत सभी अनुभाग क्रमशः चढ़ियार, संसाई, सरी, द्गोह, व भुआणा के अन्तर्गत पड़ने वाले गांव भुलाणा, तिनबड, मंगल, संसाई, सरी, मैला, मौलग, मुलाणा, आशापुरी, द्रुग, बढ़ियार इत्यादि गाव की बिजली बाधित रहेगी।यह जानकारी देते हुए सहायक अभियन्ता विधुत उपमंडल बढ़ियार के ई. ओम प्रकाश राणा ने बताया कि यदि 21-08-2023 और 25.08.2023 33 के० वी० सब स्टेशन चढियार के उपकरणों की आवश्यक मुरम्मत करने हेतु आपूर्ति बंद रहेगी। अतः समस्त उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की जाती है।




Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस