Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हरजीत कुमार में मैन कार्ड फ्लाई वेट में जीता सिल्वर मेडल,इंडियन कॉम्बैट लीग सीजन 4

बैजनाथ,रितेश सूद
बैजनाथ विधानसभा के गांव बडुआं के मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी हरजीत कुमार ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 19 ,20 अगस्त इंडियन कॉम्बैट लीग सीजन 4 में मैन कार्ड फ्लाई वेट में सिल्वर मेडल जीता है।
 
इसमें 200 खिलाड़ियों ने लीग में भाग लिया।  मुख्यातिथि मेयर सुनील उनियाल गामा ने खिलाड़ियों को खेलों में ज्यादा रुचि देखते हुए संदेश दिया कि युवा नशे से दूर रहकर छोटे छोटे गांव का नाम चारों ओर अपने खेल से रोशन कर रहे है। 
यह गर्व की बात है पूर्व राज्य मंत्री रवि मोहन अग्रवाल,  उप निदेशक खेल सुरेश चंद्र पांडेय ,क्रीडा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सूद ,नेशनल मार्शल आर्ट्स कमेटी के अध्यक्ष मास्टर बी के भारत ,चेयरमैन नीरज मेहरा ,इंडियन कॉम्बैट लीग के सी ई ओ आर के भारत ओर कमेटी निदेशक सतीश जोशी ने खिलाड़ियों का मनोबल को ऊर्जा देते हुए कहा कि आने वाले सीजन 5 में उच्च स्तर लीग करवाई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

 पाठशाला औहर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का कैसा रहा दूसरा दिन