पिंजरा लगाने के बावजूद पकड़ से दूर तेंदुआ
ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान
क्षेत्र के गांव पनोह में बीते कुछ दिनों से तेंदुए ने आतंक फैला रखा है। किसी प्रकार की अनहोनी घटना से बचने के लिए गांव के युवाओं द्वारा रात को ठीकरी पहरा दिया जा रहा है। उधर, वन विभाग की ओर से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगा दिया गया है। बताया जा रहा है कि जब भी तेंदुआ किसी गांव में आता है तो पहले आवारा कुत्तों को निशाना बनाता है।
इसलिए पिंजरे में रात को एक कुत्ता भी बंद किया गया। ताकि तेंदुआ उसके पास आए। कुछ युवा भी आसपास ही छुप कर बैठे रहे। परंतु बीते सोमवार की रात को तेंदुआ पिंजरे के नजदीक नहीं गया। परंतु मुख्य सड़क से गांव को जाने वाले लिंक रोड पर रात 9:00 बजे कुछ लोगों ने रास्ते के किनारे तेंदुए को खड़ा पाया। इस दौरान आसपास के लोगों ने शोर मचाकर तेंदुए को वहां से भगाया। ग्रामीणों में सुभाष कुमार, किशन चंद, दीवान सिंह, सुरेंद्र और राजेश का कहना है की वन विभाग दिन के समय फॉरेस्ट कर्मचारियों के माध्यम से अलग-अलग जगह जाल बिछाकर तेंदुए को पकड़ा जाए। ताकि लोग चैन से सो सके। क्योंकि बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का दिन में भी बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इसलिए जितनी जल्दी हो सके वन विभाग उसे पकड़ने का प्रबंध करे।
0 Comments