आईटीबीपी जवान का सैनिक सम्मान में साथ अंतिम संस्कार
ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान
आईटीबीपी 30 वाहिनी में तैनात जवान रविंद्र कुमार की उपचार के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को नंगल जरियाला श्मशान घाट में रविंद्र कुमार का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। आईटीबीपी के जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। रविंद्र कुमार, पुत्र करतार चंद (50) ड्यूटी के दौरान कुछ समय से बीमार चल रहे थे। बीमारी के कारण उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जवान अपने पीछे पत्नी, बेटा और बेटी को छोड़ गया। मंगलवार को श्मशान घाट मे पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इनके पुत्र आदित्य जरियाल ने चिता को अग्नि दी।
इस अवसर पर विधायक चैतन्य शर्मा, एसडीएम गगरेट शशिपाल शर्मा, जिला परिषद सुशील कालिया, उपप्रधान शौर्य चक्र विजेता सुशील जरियाल, आईटीबीपी असिस्टेंट कमांडेंट रमन शर्मा और गांववासी आदि ने अंतिम श्रद्धांजलि दी। जवानों ने शस्त्र झुकाकर सैन्य समान के साथ अंतिम विदाई दी और दो मिनट का मौन रखा।
0 Comments