Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ब्लाक खंड पालमपुर के सुरेश कुमार पठानिया बने अध्यक्ष

           पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ब्लाक खंड पालमपुर की बैठक विश्रामगृह पालमपुर के संपन्न हुई 

पालमपुर,रिपोर्ट प्रवीण शर्मा 

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ब्लाक खंड पालमपुर की बैठक विश्रामगृह पालमपुर के संपन्न हुई । जिसकी अध्यक्षता प्रधान सुरेश ठाकुर द्वारा की गई तथा जिला कार्यकारिणी से आए प्रभात चौधरी मुख्य सलाहकार व जिला वरिष्ठ सचिव सेठ राम की उपस्थिति में आयोजित की गई। इस अवसर पर जगदेव ठाकुर तथा सुरेश पठानीया ने मौके पर आए हुए पेंशनर्स का स्वागत किया और दिवंगत आत्मा तथा भारी बरसात में हुए विनाश को लेकर 2 मिनट का मौन रखा गया। वेलफेयर एसोसिएशन की वित्तीय स्थिति पर कुलदीप ठाकुर ने प्रकाश डाला। इसके पश्चात विभिन्न मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा इन मांगों पर एसएस राणा राजेंद्र जरियाल सुरेश राणा एमपी विशिष्ट रजिंदर सिंह ने भी अपने विचार रखे तथा आग्रह किया कि इन मुद्दों को प्रदेश कार्यकारिणी सहित सरकार के समक्ष उठाया जाए ।

अंत में सुरेश ठाकुर जिला प्रधान ने सभा को संबोधित किया तथा सूचित किया कि सरकार से इन तमाम विषय को लेकर चर्चा चल रही है तथा जो भी लंबित मांगे हैं उनको पूरा करने के लिए दबाव बनाया था जा रहा है। विस्तृत विचार विमर्श करने के पश्चात जगदेव ठाकुर ने पिछली कार्यकारिणी को इस दौरान भंग किया तथा नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। जिसमें सुरेश पठानीया को अध्यक्ष राजेंद्र जरियाल को वरिष्ठ उप प्रधान रवि सियाल को सचिव कुलदीप ठाकुर को वित्त सचिव जगदेव ठाकुर को मुख्य सलाहकार हेमंत शर्मा को अतिरिक्त सचिव एम एस राणा मुख्य संगठन सचिव सुरेश राणा और उत्तम भट्ट को चीफ ज्वाइंट कोऑर्डिनेटर पृथ्वीराज वालिया को मुख्य ऑडिटर सुदेश सूद को मुख्य संरक्षक चुना गया। इसके अतिरिक्त उर्मिला शर्मा को उपप्रधान बदला राजेंद्र वर्मा उप प्रधान लोअर पालमपुर गोवर्धन सिंह उप प्रधान मरांडा प्रताप चंद डोगरा उप प्रधान चौकी रमेश पठानिया उप प्रधान लोअर घुगगर जगजीत जंवाल उप प्रधान न्यू एरिया सीताराम धीमान उप प्रधान ठाकुरद्वारा सी बी शुक्ला सुग्घर कुलदीप शर्मा जिया मधु बूटेल गोपालपुर इसके हाथों रखते हैं ठाकुरदास कंडी प्रीतम सिंह राख तथा राजेंद्र सिंह बनूरी को ऑर्गेनाइजर चुना गया।




Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट