विभागीय जेसीबी मौके पर पहुंचकर मलबा को हटाने में जुटी
नूरपुर, रिपोर्ट संजीव महाजन
पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे भारी बारिश के कारण हनुमान मंदिर कोटला के समीप ल्हासा गिरने से बंद हो गया है। बुधवार को करीब 10 बजे हनुमान मंदिर के पास भारी ल्हासा गिर गया तथा वाहनों के पहिए थम गए। दोनों तरफ करीबन 100 वाहन फंस गए तथा लंबा जाम लग गया। ल्हासा गिरने के कारण मार्ग के दोनों तरफ पानी ने तालाब का रूप धारण कर लिया।
जानकारी मिलते ही विभागीय जेसीबी मौके पर पहुंचकर मलबा को हटाने में जुट गई है। अंतिम सूचना मिलने तक मार्ग बंद पड़ा था तथा जेसीबी मलबा हटाने में जुटी हुई है।
0 Comments