Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

देसी देसी ना बोल्याकर... गाने वाले गायक राजू पंजाबी का हुआ निधन

  33 साल की छोटी सर उम्र में दुनिया को कह गए अलविदा
ब्यूरो रिपोर्ट
देसी देसी ना बोल्या कर... जैसे हिट गाने देने वाले हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का सोमवार रात 33 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले 10 दिन से हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल थे। उन्हें काला पीलिया था। जिस कारण लीवर और फेफड़ों में संक्रमण हो गया था। तबीयत बिगड़ने के कारण वे वैंटिलेटर पर थे।

उनका अंतिम संस्कार राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा में किया जाएगा। वह मौजूदा समय में हिसार के आजादनगर में रहते थे। उनकी मौत की सूचना मिलते ही उनके रिश्तेदार और प्रशंसक हिसार पहुंचना शुरू हो गए हैं।

बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा-'' हरियाणा इंडस्ट्री का बहुत बड़ा सितारा राजू पंजाबी इस दुनिया में नहीं रहे। मैं दिल से उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। बहुत बड़ा नुकसान हुआ। हम सबको आपस में सीख लेनी चाहिए। जिंदगी का कोई भरोसा नहीं। लड़ने से कुछ नहीं होगा। सबका नुकसान है। प्यार में बहुत बड़ी ताकत है। राजू भाई के साथ ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में साथ थे। हमेशा टच में रहे।''

राजू पंजाबी का इलाज हिसार में चल रहा था। पहले भी वे अस्पताल में भर्ती रहे। हालांकि इस दौरान इलाज से वे ठीक होकर घर चले गए थे, लेकिन उनकी तबीयत फिर से खराब हो गई। इसके बाद उन्हें दोबारा अस्पताल में दाखिल करवाया गया। राजू पंजाबी शादीशुदा है। उनकी 3 बेटियां हैं।राजू पंजाबी हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में जाने-पहचाने चेहरे थे। उनके गाने सॉलिड बॉडी, सैंडल, तू चीज लाजवाब, देसी-देसी जैसे चर्चित गाने हैं। सपना चौधरी के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर थी। उन्होंने हरियाणा में म्यूजिक इंडस्ट्री को एक नई पहचान दी।राजू पंजाबी का अंतिम गाना 12 अगस्त को रिलीज हुआ। हालांकि इस दौरान वह अस्पताल में ही एडमिट थे। अंतिम गाने के बोल, आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था।राजू पंजाबी का असली नाम राजा कुमार था। राजू पंजाबी ने 1996 में भजनों से अपने गायन की शुरुआत की थी। 2013 में उनके गाने यार दोबारा नहीं मिलने, से वे प्रसिद्ध हुए।





Post a Comment

0 Comments

पाठशाला धानग में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस