Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वरिष्ठ पत्रकार देशराज बंटा ने पत्र लिखकर की रोटरी आई हॉस्पिटल की सराहना, कहा मेरी आंख हुई ठीक

कहा मेरी आँख की रोशनी पूरी तरह से ख़त्म हो गई थी

पालमपुर, बलजीत शर्मा
वरिष्ठ पत्रकार देशराज बंटा ने पत्र लिखकर रोटरी आई हॉस्पिटल मरंडा की सराहना की है। उन्होंने अपने पत्र में कहा मेरी आंख ठीक हुई है। उन्होंने कहा की "मेरी बायीं आँख, जिसकी आँख की रोशनी पूरी तरह से ख़त्म हो गई थी, के उपचार में व्यक्तिगत रुचि लेने के लिए मैं आपको हृदय से धन्यवाद देता हूँ, आपने मुझे आश्वस्त किया था कि इसमें कुछ समय लग सकता है लेकिन यह पूरी तरह ठीक हो जाएगा, मुझे दो महीने बाद इसकी जांच कराने के लिए कहा गया था। मैं दिन में हर एक घंटे के बाद आई ड्रॉप ले रहा था। मुझे हर एक घंटे के बाद घरेलू उपचार मिला, मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज सुधार लगभग पचहत्तर प्रतिशत है। मैं दाहिनी आँख बंद करके बायीं आँख से हर चीज़ देख सकता हूँ" 
उन्होंने रोटरी के अध्यक्ष के.जी.बुटेल का भी धन्यवाद व्यक्त उन्होंने कहा की रोटरी अस्पताल का नेतृत्व दिन-प्रतिदिन अस्पताल में सुधार की ओर अग्रसर है। उन्होंने इस विषय पर अस्पताल के प्रसिद्ध डॉक्टर सुधीर को पत्र लिखकर उनके कार्य की विशेष सराहना की है। 

Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस