Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अनोह युवा शक्ति संगठन द्वारा लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

                                   हर साल अनोह युवा शक्ति संगठन विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करते है 

जवाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

स्वतंत्रता दिवस  के मौके पर अनोह युवा शक्ति संगठन द्वारा विशाल 6 वा रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।इससे पूर्व गणतत्र दिवस के मौक़े पर भी इस कल्व द्वारा फतेहपुर स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम ग्रह में रक्तदान शिविर लगाकर मानवता की सेवा की।

इस मौक़े पर फतेहपुर एसडीएम विश्रुत भारती सहित अन्य कई सामाजिक संगठनों के लोग भी मौजूद रहे।इस वार 15 अगस्त को सीसे स्कूल स्थाना में रक्तदान शिविर लगाकर देश की आन,वान और शान की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने बाले वीर जवानों को स्मरण किया जाएगा।हिमाचल प्रदेश में वैसे बहुत से कल्व रक्तदान शिविर लगाकर मानवता की सेवा किए जाने में दिन रात लगे हुए हैँ।मगर अनोह युवा शक्ति संगठन द्वारा स्वतंत्रता और गणतत्र दिवस के मौक़े पर लोगों की कीमती जिंदगियाँ बचाने के लिए रक्तदान शिविरो का आयोजन किए जाने से हल्के के लोगों द्वारा इस कल्व की खूब सराहना की जा रही है।कल्व के पदाधिकारी राज कुमार ने हल्के के युवाओं से अपील करते हुए कहा की वह इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी सुनिचित करके इंसानियत के लिए आगे आएं !




Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस