Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सोलन जिले के चक्की मोड़ पर हुआ लैंडस्लाइड

चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर गाड़ियों के आवजाही पर रोक
सोलन, ब्यूरो रिपोर्ट
सोलन में हो रही भारी बारिश के कारण चंडीगढ़-शिमला एनएच सहित कई वैकल्पिक और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें भी भूस्खलन होने से अवरुद्ध हो गई है। देर रात से ही जारी लगातार बारिश के कारण चक्की मोड़ के पास भूस्खलन हो गया। जिससे सुबह चार बजे से यातायात के लिए हाईवे बंद है। वहां गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्राकृतिक आपदा ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया हुआ है। वहीं, सोलन में कल से जोरदार बारिश हो रही है, जिसके चलते कालका शिमला नेशनल हाईवे के पास चक्की मोड़ पर भूस्खलन (Landslide Near Chakki Mor) हो गया है। भूस्खलन होने से हाईवे पर यातायात ठप पड़ा है।
जिला में हो रही भारी बारिश के कारण चंडीगढ़-शिमला एनएच (Chandigarh Shimla National Highway) सहित कई वैकल्पिक और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें भी भूस्खलन होने से अवरुद्ध हो गई है। देर रात से ही जारी लगातार बारिश के कारण नेशनल हाईवे चक्की मोड़ के पास सुबह चार बजे से यातायात के लिए बंद है, जिससे चक्की मोड़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है।

Post a Comment

0 Comments

पौंग बांध के पास बनेगा प्रदेश का सबसे लंबा पुल