प्रदेश में पांच जगह लैंडस्लाइड होने से सडके अवरुद्ध
शिमला, रिपोर्ट नीरज डोगरा
हिमाचल में इस समय मूसलाधार बारिश हो रही है। पिछले दस घंटों से शिमला बिलासपुर मंडी कुल्लू कांगड़ा सोलन सिरमौर जिलों में भारी बारिश हो रही है। प्रदेश में हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिला उपायुक्तों ने अपने स्तर पर स्कूलों व अन्य शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया है। मंडी जिला के अधिकांश क्षेत्रों में सड़कें अवरुद्ध होने के कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।
हिमाचल प्रदेश में गत रात्रि से इस समय भी मूसलाधार बारिश (Heavy rain in Himachal) हो रही है। पिछले दस घंटों से शिमला, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर जिलों में भारी बारिश हो रही है। प्रदेश में हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिला उपायुक्तों ने अपने स्तर पर स्कूलों व अन्य शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया है। मंडी जिला के अधिकांश क्षेत्रों में सड़कें अवरुद्ध होने के कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।
कांगड़ा-शिमला एनएच कई स्थानों पर भूस्खलन होने से बंद हुआ है। जिसके कारण छोटे वाहनों को छोड़ दें तो बड़े वाहन नहीं चल रहे हैं। राजधानी शिमला में मूसलाधार बारिश होने के कारण लिफ्ट के समीप दो पेड़ गिरने से पैदल चल रहे लोगों की जान बच गई। बारिश अधिक होने के कारण मालरोड पर लोग अधिक नहीं थे, अन्यथा बड़ी दुर्घटना पेश आ सकती है।
0 Comments