Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुड़वा (सनवाड़) में श्री मद भागवत महापुराण कथा का आयोजन

                       महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर कलश यात्रा निकालकर ठाकुरद्वारा मंदिर पहुंचे

पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान 

पुड़वा (सनवाड़) में श्री मद भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया। जिसके प्रथम दिवस प्रातः बेला शिव मंदिर परिसर से महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर कलश यात्रा निकालकर ठाकुरद्वारा मंदिर पहुंचे,गाँव के भागवत प्रेमियों ने कलश यात्रा व भागवत भगवान का पूजा अर्चना कर जल से भरे गुंडी में सिक्का डालकर प्रवेश कराया।कथा वाचक पुरोहित संदीप शर्मा कर रहे प्रवचनों की बौछार ।इस अवसर पर अशोक कुमार , कमलजीत राणा ,नवीन राणा , रवि कुमार ,विनोद ,सम्मू ,लब्बू ,सुरेश ,देश राज,सभी भागवत प्रेमियों ने भाग लिया ।





Post a Comment

0 Comments

 पाठशाला औहर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का कैसा रहा दूसरा दिन