Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुलिस थाना कांगड़ा की टीम ने गश्त के दौरान मटौर में एक युवक से 108.24 ग्राम चरस बरामद की

                                          मटौर में चरस के साथ पकड़ा नगरोटा का युवक

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान '

पुलिस थाना कांगड़ा की टीम ने गश्त के दौरान मटौर में एक युवक से 108.24 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को लंबे समय से मटौर के साथ खंडेश्वरी मंदिर के इर्द-गिर्द असामाजिक तत्वों की ओर से संदिग्ध गतिविधियों की सूचनाएं मिल रही थीं। इसके बाद पुलिस क्षेत्र पर नजर रखे हुए थी।

इसी के चलते मंदिर के नजदीक एक युवक को चरस के साथ पकड़ा है। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम रूटीन गश्त कर रही थी। पुलिस ने मंदिर के पीछे बैठे एक युवक की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए जब उससे पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। युवक की तलाशी लेने पर उससे 108.24 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी 27 वर्षीय सावन कुमार नगरोटा के बलधर का रहने वाला है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।





Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस