Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला काँगड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए मांगे आवेदन

  उसके लिए बाल विकास परियोजना लंबागांव ने इन पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितंबर है

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

 बाल विकास परियोजना लंबागांव के तहत पंचायत कोटलू के आंगनबाड़ी केंद्र कोटलू, हलेड़ पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र डलूं, संघोल पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संघोल, हारसी पंचायत के तरेफड़, काथला पंचायत के डूहकी, बरड़ाम पंचायत के बरडाम कलांऔर पपलाह पंचायत के सियारा आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ताओं के पद भरे जाने हैं।


दगोह पंचायत के दगोह आंगनबाड़ी केंद्र, जयसिंहपुर पंचायत के मक्कड़, ठेहडू पंचायत के लोअर ठेहडू, चंद्रोण आंगनबाड़ी केंद्र, कोसरी पंचायत के डगरुही , जालग पंचायत के गदियाड़ा, बरड़ाम पंचायत के गढ़, कर्णघट पंचायत के कर्णघट, बागकुल्जा पंचायत के टिक्करी, भगेतर पंचायत के भगेतर, द्रमण पंचायत के द्रमण, जांगल पंचायत के जांगल और सकहो पंचायत के टिक्कर में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पद भरे जाने हैं। उसके लिए बाल विकास परियोजना लंबागांव ने इन पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितंबर है। आवेदनकर्ता की आयु 18 से 35 के बीच होनी चाहिए और आवेदक की सालाना पारिवारिक आय 50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि कार्यकर्ता और सहायिका के पद के लिए आवेदनकर्ता की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं होनी चाहिए। बाल विकास परियोजना अधिकारी लंबागांव रोहित थापा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विकास परियोजना अधिकारी में 30 सितंबर तक अपने आवेदन जमा करवा सकती हैं।




Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट