Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रैत में छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

  विधायक केवल सिंह पठानिया ने रैत में  छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया

शाहपुर,रिपोर्ट संजीव महाजन 

  विधायक केवल सिंह पठानिया ने रैत में  छात्राओं की जिला स्तरीय अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसमें जिलाभर के 42 स्कूलों की 300 छात्राएं  हॉकी, हैंडबॉल, वेटलिफ्टिंग, बास्केटबॉल, ताई कमांडों,जुडो तथा बॉक्सिंग इत्यादि  में अपने अपने जौहर दिखाएंगीं । इस अवसर पर विधायक केवल पठानिया ने कहा कि चंबी खेल मैदान पर 3 करोड़ 50 लाख रुपये की धनराशि चरणबद्व तरीके से  व्यय की जाएगी जिसकी पहली 41 लाख की  किश्त जारी कर दी है ।

उन्होंने बताया कि रावमापा रैत के जीर्णोद्धार पर  33 लाख रुपये व्यय होंगें । उन्होंने जिला काँगड़ा से आई बेटियों का रैत में आने पर उनका स्वागत किया तथा जीत के लिए उनको शुभकामनाएं दीं।  विधायक ने बताया कि 19 अक्टूबर को शाहपुर के सभी स्कूलों में प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा ।स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य अजय समयाल ने मुख्यातिथि तथा अन्य आये हुए मेहमानों का स्वागत किया तथा इस प्रतियोगिता बारे विस्तृत जानकारी दी । खिलाड़ी छात्राओं ने भव्य मार्चपास्ट प्रस्तुत किया ।स्थानीय स्कूल के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया ।





Post a Comment

0 Comments

 पाठशाला औहर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का कैसा रहा दूसरा दिन