Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग दारचा के पास बंद

  हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में ताजा बर्फबारी से मनाली- लेह मार्ग दारचा के पास बंद हो गया है

लाहौल-स्पीति,रिपोर्ट राजकुमार नेगी 

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में ताजा बर्फबारी से मनाली- लेह मार्ग दारचा के पास बंद हो गया है। शुक्रवार देर रात हुई बर्फबारी के बाद दारचा- सरचू- लेह मार्ग बर्फबारी से यातायात के लिए बंद है। हिमाचल सीमा सरचू के समीप पुलिस चेक पोस्ट से मिली जानकारी के मुताविक बारालाचा में तकरीबन एक फीट तक बर्फबारी हुई है। लाहौल- स्पीति पुलिस प्रशासन ने दारचा से आगे वाहनों की आवाजाही पर आज पूरी तरह से रोक  लगा दी है।

वहीं लाहौल घाटी की तमाम ऊंची चोटियों सहित कोकसर क्षेत्र में बर्फ के हल्के फाहे और निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है। रोहतांग दर्रा, सरचू, बारालाचा, शिंकुला, जिंगजिंगबार, लेडी ऑफ केलांग, घेपन पीक, मुलकिला, नीलकंठ, कुगती जोत सहित तमाम ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई है। इधर जोबरंग के रास्ते मणिमहेश की ओर निकलने वाले कुगती पास में भी बर्फबारी हुई है।चंबा के भेड़पालक जो सीजन में यहां चरागाह के लिए आए थे वह सभी इस रास्ते से पहले ही अपने गंतव्यों की और निकल गए हैं। जोबरंग पंचायत के पूर्व प्रधान सोम देव योकी ने लोगों से आह्वान किया है कि वह कुगती जोत के रास्ते लाहौल- मणिमहेश के बीच आवाजाही का जोखिम न उठाएं।

लाहौल-स्पीति पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया दारचा से आगे सूरजताल, जिंगजिंगबार, बारालाचा, सहित हिमाचल सीमा सरचू में बर्फबारी हुई है। ऐसे में यह मार्ग दारचा से हिमाचल सीमा सरचू के बीच आवाजाही के लिए बंद हो गया है। मनाली-लेह सड़क पर दारचा तक छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही जारी है। इस मार्ग पर मौसम के मिजाज को देखते हुए लाहौल-स्पीति पुलिस की चेक पोस्ट 16 सितंबर से हटा दी गई है।




Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस