समस्त जनता से अनुरोध है कि इस भंडारे में आकर भंडारे की शोभा बढाएं
ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया
ज्वाली उपमंडल के मावा नामक स्थान पर स्थित शनि देव मन्दिर में बरसी भंडारे का आयोजन 30 सितंबर को धूमधाम से होने जा रहा है, तो वहीं हिमाचल मंडल श्री महाराज शंकर गिरी जी व थाना अंजलेश्वर शंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि महन्त मनीषा के बरसी भंडारे के उपलक्ष्य पर अनेको साधुओं को आमंत्रित किया गया है और हमारा समस्त जनता से अनुरोध है कि इस भंडारे में आकर भंडारे की शोभा बढाएं।




0 Comments