Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला किन्नौर प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर 31 अगस्त को बंद कर दिया है

                      बिना मंजूरी किन्नौर कैलाश यात्रा पर गए दिल्ली के श्रद्धालु की मौत, 20 किए रेस्क्यू

किन्नौर,रिपोर्ट राजकुमार नेगी 

21 श्रद्धालुओं का दल चोरी-छिपे किन्नौर कैलाश यात्रा पर निकल गया। इस दल में दिल्ली, महाराष्ट्र, मुंबई, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बिहार और नाहन के युवक शामिल थे, जो रिकांगपिओ में मिले और यात्रा पर निकल गए।किन्नौर कैलाश यात्रा को जिला किन्नौर प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर 31 अगस्त को बंद कर दिया है। इसके बावजूद लोग चोरी-छिपे यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। शनिवार को बिना मंजूरी किन्नौर कैलाश के लिए 21 सदस्यीय दल रवाना हुआ। इसमें से दिल्ली निवासी एक युवक की पार्वती कुंड के पास ऑक्सीजन की कमी के कारण रविवार को मौत हो गई। सोमवार को क्यूआरटी, होमगार्ड और पुलिस की टीम ने शव निकाला।वहीं अन्य 20 लोगों को रिकांगपिओ लाया जा रहा है।


 
जानकारी के मुताबिक रिकांगपिओ से 21 श्रद्धालुओं का दल चोरी-छिपे किन्नौर कैलाश यात्रा पर निकल गया। इस दल में दिल्ली, महाराष्ट्र, मुंबई, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बिहार और नाहन के युवक शामिल थे, जो रिकांगपिओ में मिले और यात्रा पर निकल गए। शनिवार को यह दल गणेश पार्क में रुका और रविवार को अगली चढ़ाई शुरू की।

पोवारी से करीब पांच किलोमीटर दूर पार्वती कुंड के पास दिल्ली के एक युवक की तबीयत बिगड़ी और वह यहीं रुक गया, जबकि उसके साथ में आए सभी लोग आगे चले गए। पार्वती कुंड के पास उक्त युवक की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान चंदन (28) पुत्र विष्णु देव, निवासी सी-21, पांडव नगर, अक्षरधाम, दिल्ली के रूप में हुई है। मामले की सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को रविवार देर शाम मिली। क्यूआरटी दल रात आठ बजे घटनास्थल की ओर रवाना हुआ।

सोमवार सुबह क्यूआरटी प्रभारी राकेश कुमार नेगी की अगुवाई में 12 पुलिस और नौ होमगार्ड जवानों ने पार्वती कुंड के समीप रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को घटनास्थल से बाहर निकाला। एसपी किन्नौर विवेक चहल ने बताया कि यात्रा पर गए एक युवक की मौत हो गई है। वहीं यात्रा पर निकले अन्य 20 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। गौर हो कि यह यात्रा 16 अगस्त से शुरू हुई थी और आधिकारिक तौर पर 31 अगस्त को बंद हो गई थी।एसडीएम कल्पा डॉ. शशांक गुप्ता ने बताया कि प्रशासनिक रोक के बावजूद किन्नौर कैलाश यात्रा पर गए लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने जिले के लोगों और पर्यटकों से आह्वान किया है कि इस कठिन यात्रा पर जाकर अपनी जान जोखिम में न डालें।

लव भारद्वाज (27) पुत्र यशपाल, हाउस नंबर 341/2 हिल व्यू कॉलोनी नाहन, जिला सिरमौर, ऋषभ भारद्वाज (19) पुत्र प्रवीन भारद्वाज, निवासी सूर्यानगर, चांदपुर तहसील व जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, प्रियांशु सत्यम (21) पुत्र शंकर प्रसाद निवासी मैन गली पीरो भोजपुर बिहार, आशीष कुमार पुत्र भावानंद लक्ष्मी विहार दक्षिण दिल्ली, हितेश पुत्र मुकेश कटारिया निवासी ए-2 सांई विहार सालापुर महाराष्ट्र, भवानी शंकर पुत्र चरण लाल निवासी ओडिशा, कमल कांत पुत्र भगत राम निवासी सुंदरनगर जिला मंडी, राहुल वर्मा, पुत्र राज वर्मा निवासी पानीपत हरियाणा, मिस्ट्री दिशा पुत्री दिपेश भाई निवासी आदर्श सोसायटी अहमदाबाद गुजरात, मितेश पुत्र अनिल कुमार निवासी एस-4 सनशाइन प्लाजा, चंद्रपुर महाराष्ट्र, क्यूटी मेंडीरथ पुत्री योगेश मेंडिरथ निवासी सी-093 न्यू पालम विहार, रिषभ पुत्र उमेश निवासी तिलक नगर पश्चिमी दिल्ली, भवेश पुत्र गिरधारी सिंह निवासी 32/2 स्वामीचॉल पश्चिमी मुंबई, प्रशांत पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी दुर्गावती, बोरवली पूर्वी मुंबई महाराष्ट्र, राहुल पुत्र राकेश निवासी सुजानपुर पठानकोट, डॉली कालरा निवासी 722 फर्स्ट फ्लोर सेक्टर 69 मोहाली और अनमोल पुत्र सुशील कुमार निवासी हाउस नंबर बी9/318 नजदीक एसडीएम कोर्ट मोहल्ला, रामपुरा, पठानकोट।





Post a Comment

0 Comments

जिला कुल्लू में बिजली गिरने से दो घरों की वायरिंग जली