Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर बुधवार से 70 दिनों बाद रेलगाड़ियों की आवाजाही शुरू

                                       70 दिनों बाद रेलगाड़ियों की आवाजाही शुरू, सोलन तक पहुंची ट्रेन

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर बुधवार से 70 दिनों बाद रेलगाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई। पहली ट्रेन सुबह 7:20 बजे कालका से सोलन तक पहुंची। इसमें करीब 15 यात्री पहले दिन सोलन के लिए आए।  जबकि दूसरी ट्रेन 12:10 बजे कालका से चलेगी और दोपहर 2:55 बजे सोलन पहुंचेगी।

दोनों रेलगाड़ियां अब रोजाना सोलन तक आवाजाही करेंगी। इससे पहले कालका से कोटी तक ट्रेन चल रही थी। इसके बाद अब सोलन से शिमला के बीच ट्रैक को बहाल किया जाएगा। जुलाई में विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक में कालका से सोलन के बीच काफी नुकसान हुआ। बारिश के बाद कई जगहों में ट्रैक पर लगे डंगे टूट गए।

जबकि कई जगहों में ट्रैक पर अधिक मात्रा में मलबा और पत्थर आने के कारण क्षतिग्रस्त हुआ। इसी के साथ कई टकसाल से धर्मपुर रेलवे स्टेशन के बीच भी कई जगह लाइन के नीचे बने नाले टूट गए थे। बोर्ड की ओर से सोलन तक ट्रैक को ठीक कर दिया है। इसके बाद अब सोलन से शिमला के बीच निर्माण कार्य शुरू हो गया है।




Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस