Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए टिकटों के दाम तय

                                               एक-दो दिन में टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग होगी

धर्मशाला,रिपोर्ट नेहा धीमान 

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में विश्वकप में भारत-न्यूजीलैंड मैच देखने आने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए 1,500 और 2,000 रुपये के सस्ते टिकटों के नौ स्टैंड रिजर्व रखे गए हैं। इनमें चार स्टैंड 1,500 और पांच 2,000 रुपये के टिकटों के होंगे। 22 अक्तूबर को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले के लिए सभी स्टैंडों के टिकटों के दाम आईसीसी ने फाइनल कर दिए हैं। सबसे सस्ता टिकट 1500 और महंगा 30 हजार रुपये का है।

धर्मशाला में कॉरपोरेट बॉक्स को छोड़कर 14 स्टैंड हैं। इनके दाम 1,500, 2,000, 3,500, 7,500, 10,000, 15,000 और 30 हजार तय हैं। क्लब लॉज मैन पेवेलियन के टिकट के दाम 15 हजार रुपये है। पेवेलियन टैरेस में टिकट के दाम 10 हजार होंगे। एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने बताया कि धर्मशाला में 22 अक्तूबर को होने भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकटों के दाम तय कर दिए हैं। एक-दो दिन में टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग होगी। यहां पर विश्वकप के कुल पांच मुकाबले खेले जाएंगे।




 

Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट