Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अवैध खनन माफिया के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक नूरपुर की बड़ी कार्यवाही

                         अवैध खनन माफिया के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक नूरपुर की  बड़ी कार्यवाही

नूरपुर,रिपोर्ट संजीव ठाकुर 

जिला पुलिस अधीक्षक शोक रत्न के नेतृत्व में अवैध खनन के खिलाफ चलाये गये अभियान  के अन्तर्गत थाना ज्वाली के अन्तर्गत देहर  खडड़ गुप्त सुचना के आधार पर अवैध खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुये 1 जेसीबी  और  2 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।


 
जिसमे आरोपी वशीरदीन पुत्र  हासमदीन व दो अज्ञात लोगो के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है, जिला पुलिस नुरपूर  द्वारा  साल 2023 मे अवैध खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुऐ अभी तक अवैध खनन माफिया के खिलाफ 6  अभियोग दर्ज किया जा चुके है और 33 वाहन  पुलिस द्धारा जब्त किये जा चुके है,इसके अलावा इस साल अवैध खनन अधिनियम के अधीन 609 चालान किये गये है और  अवैध खनन मे शामिल 93 वाहनो को जब्त किया गया जा चुका है  और आरोपियो से कुल 75,55,450  रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।





Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस