Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की चार सदस्यीय टीम ने बरसात से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का लिया जायजा

राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की चार सदस्यीय टीम ने बरसात से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का लिया जायजा

प्रभावितों से मिलकर घटित आपदा बारे ली जानकारी 

 राहत शिविर में जाकर प्रभावितों से की मुलाकात, उपलब्ध सुविधाओं बारे ली जानकारी
 एयरपोर्ट में प्रशासन के अधिकारियों के साथ की बैठक 

धर्मशाला /नूरपुर,रिपोर्ट

राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की पी. के. दास के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने शनिवार को ज्वाली उपमंडल के तहत आपदा प्रभावित न्यांगल पंचायत में बरसात के कारण भूस्खलन और जमीन धंसने वाली जगह का निरीक्षण किया तथा नुकसान का जायजा लिया। इस टीम में पी. के. दास के अतिरिक्त अमित टंडन, एस. के. जेना तथा महिंद्र राजा राम शामिल रहे।
  
एनडीएमए टीम ने प्रभावित परिवारों से घटनाक्रम तथा नुकसान बारे विस्तृत जानकारी हासिल की। टीम ने राहत शिविर में रह रहे लोगों से मुलाकात कर प्रशासन द्वारा उनके रहनसहन तथा खानपान सहित उपलब्ध करवाई जा रही अन्य जरूरी सुविधाओं बारे जानकारी  ली। उन्होंने प्रभावितों से मिलकर उनके स्थाई पुनर्वास के लिए आवास, आर्थिक सहायता तथा अन्य आवश्यक जरूरतों बारे उनकी भावनाओं को जाना।
   इससे पहले,दोपहर एनडीएमए टीम का गगल हवाई अड्डा पहुँचने पर उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल, एडीएम रोहित राठौर सहित ज़िला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। 
  एनडीएमए टीम एयरपोर्ट में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आपदा से हुए नुकसान बारे विस्तृत ब्यौरा लिया। उन्होंने आपदा के बाद प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिला प्रशासन को राहत एवं पुनर्वास के दौरान आवश्यक जरुरतों बारे विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा। एनडीएमए टीम ने जिला प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर राहत एवं पुनर्वास कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट बनाने तथा प्रभावित परिवारों की भावनाओं तथा आवश्यक जरूरतों के अनुरूप राहत एवं पुनर्वास कार्यों का संचालन करने के लिए कहा। 

   उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने बरसात से हुए नुकसान का विस्तृत ब्यौरा टीम के समक्ष रखा। उन्होंने राज्य सरकार के दिशानिर्देशानुसार प्रशासन द्वारा प्रभावितों को राहत पहुंचाने एवम पुनर्वास के लिए उठाए गए कदमों बारे जानकारी दी। 

ये रहे मौजूद:
इस अवसर पर एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम,एसडीएम ज्वाली बचित्र सिंह ठाकुर सहित लोक निर्माण, जल शक्ति,बिजली बोर्ड,राजस्व,वन,कृषि तथा बागवानी आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

पाठशाला धानग में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस