Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खंड महाकाल की मासिक बैठक बीड में आयोजित

बैजनाथ,संसार शर्मा 
स्वास्थ्य खंड महाकाल की मासिक बैठक बीड में खंड चिकित्सा अधिकारी महाकाल डॉ दिलावर सिंह दियोल जी की अध्यक्षता में की गई।इस बैठक में  बहुत से टापिक टीबी,अनिमिया मुक्त भारत,एनसीडी, स्क्रब टायफस, वैक्टर जनित रोगो, राष्ट्रीय पोषण सप्ताह, श्रवण दोष के बारे डिस्कशन की गई।
डा राजकुमार ने प्रभारी बीड ने सभी को कायाकल्प के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर खंड चिकित्सा अधिकारी महाकाल डॉ दिलावर सिंह दियोल जी ने कहा कि 25 अगस्त से 8 सितंबर तक आंखों की देखभाल संबंधी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा लोगों को आंखों की देखभाल के बारे में जागरूक कर रहे हैं। आंखें ईश्वर का दिया अनमोल वरदान है और हमें आंखों की देखभाल करनी चाहिए और उपस्थित कर्मियों से नेत्रदान करने का भी आग्रह किया, कहा कि मरने उपरांत आप किसी की अंधेरी ज़िन्दगी में रोशनी से भर सकते हैं।
इस मौके पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने कहा कि मृत्यु के 4 से 6 घंटे के अंदर नेत्रदान प्रकिया पूरी कर ली जाती है और 10 से 15 मिनट का समय लगता है। नेत्रदान करके किसी का संसार हरा भरा कर सकते हैं।इस मौके पर तीन लोगों ने नेत्रदान किया। श्रीमती तनुजा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोठीकोहर, श्रीमती अनीता महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उसतेह, श्री कुलभुषण जूनियर एसिस्टेंट बीड ने आज नेत्रदान करने का शपथपत्र भरा।
इस मौके पर डॉ राजकुमार प्रभारी बीड, सभी खंड के चिकित्सा अधिकारी,आर बी एस के डा श्री विकेश,सपना जी व स्टाफ ,खंड लेखाकार  गोपाल , स्वास्थ्य सुपरवाइजर  रवि सियाल, सुखवीर सिंह , अनीता वर्मा, रीता राणा , मीना जी,सीएच‌ओ, सहित 50 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस