Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भवारना में नवजात शिशु शौचालय की फ्लैश टंकी में मृत मिला

पालमपुर, प्रवीण शर्मा
भवारना में नवजात शिशु शौचालय की फ्लैश टंकी में मिलने की सुचना मिली है। जिससे एक बार फिर देवभूमि शर्मसार हुई है। जानकारी के अनुसार भवारना सिविल अस्पताल में तीसरी मंजिल के शौचालय की फ्लैश टंकी में नवजात शिशु मृत अवस्था में मिलने का समाचार प्राप्त हुआ है। 
भवारना थाना प्रभारी केहर सिंह ने बताया कि तीसरी मंजिल के शौचालय में जो की काफी समय से खराब पड़ा था। उसमें सफाई कर्मियों को टंकी में सफाई के दौरान नवजात शिशु फ्लैश टंकी में दिखा। इसके बाद इस विषय को लेकर पुलिस को सूचित किया गया तथा पुलिस ने उसे नवजात शिशु जो की मृत अवस्था में मिला है तथा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह दो तीन पहले का नवजात शिशु है। 
उसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी केहर सिंह ने कहा कि इस विषय पर सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है और मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण विषय है कि आखिर एक नवजात शिशु वहां पर किसके द्वारा रखा गया क्योंकि वहां पर आम लोगों की आवाजाही बहुत कम है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर सारी जानकारी और साक्ष्य जुटाने के पश्चात कुछ कहा जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस