Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्थानीय जवाहर मार्केट से एक टाटा ऐस चुरा कर फुर्र होने के प्रयास में जुटे प्रवासी को लोगों ने पकड़ा

                                                छोटा टेंपो चुरा भाग रहे एक प्रवासी को पकड़ा

ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान 

स्थानीय जवाहर मार्केट से एक टाटा ऐस चुरा कर फुर्र होने के प्रयास में जुटे प्रवासी को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस के हवाले किया गया। आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। 

गाड़ी के मालिक तरुण जैतक व चरणजीत मनोचा ने बताया कि छोटा टैंपों उनकी दुकान के आगे खड़ा था कि अचानक जब उक्त युवक इसे स्टार्ट कर कुछ दूरी पर ले गया। इस पर उन्हें शंका हुई और टैंपों चालक से इस बारे में पूछा। चालक ने टैंपों की चाबी अपने पास होने की बात कही। इस पर सभी ने प्रवासी व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। बतां दें कि पकड़ा गया आरोपी खुद को यूपी कानपुर का रहने वाला बता रहा है। 





Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस