Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला ऊना में 15 दिन से दौलतपुर चौक अस्पताल में एक्सरे मशीन खराब

                                                   लोगो को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना 

ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दौलतपुर चौक में एक्स रे मशीन खराब होने से मरीजों को आर्थिक एवं मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। अस्पताल में चिकित्सक एवं अन्य स्टॉफ पूरा होने की वजह से लगभग 100 मरीज की ओपीडी रहती है। इस दौरान लगभग 30-40 गांवों के लोग सस्ते और अच्छे इलाज की चाह में दौलतपुर चौक अस्पताल पहुंचते हैं। इस दौरान उपयुक्त सुविधाएं न मिलने के कारण मरीजों को निराश होना पड़ रहा है।

अस्पताल की एक्सरे मशीन खराब होने से मरीजों को अपने एक्सरे के लिए निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है अस्पताल कि शहर के बीचोबीच स्थित अस्पताल में आपातकाल मरीज आते रहते हैं। इसके चलते उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा अस्पताल में स्पाइन के एक्सरे लंबे समय से नहीं हो रहे हैं। अस्पताल के प्रभारी डॉ. संदीप नरुला ने बताया कि मशीन खराब है। इसे ठीक करवाने का कार्य चल रहा है लगभग एक सप्ताह के भीतर यह जनता के लिए उपलब्ध होगी।





Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र