Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिलासपुर जिले में कांस्टेबल को धक्का देकर जेल से फरार हुआ चोर

                        थाना बरमाणा में पुलिस रिमांड पर भेजा गया चोरी का आरोपी जेल से फरार हो गया

बिलासपुर,रिपोर्ट दीनानाथ ठाकुर 

थाना बरमाणा में पुलिस रिमांड पर भेजा गया चोरी का आरोपी जेल से फरार हो गया। पुलिस आरोपी को खाना खिलाने के बाद वापस हवालात ले जा रही थी, तभी आरोपी ने कांस्टेबल को धक्का दिया और वहां से भाग गया। जानकारी के अनुसार आरोपी हैप्पी उर्फ अनिकेत (20) गांव संदौली डाकघर माकड़ी मारकंड तहसील सदर जिला बिलासपुर को चोरी के आरोप में बरमाणा थाना में पुलिस रिमांड पर भेजा गया था।

रात के समय पुलिस ने उसे खाना खाने के लिए हवालात से बाहर निकाला। मेस में खाना खिलाने के बाद जब इसे हवालात में बंद करने के लिए ले जा रहे थे तभी दरवाजे के बाहर आरोपी ने पुलिस कांस्टेबल को जोर का धक्का दिया। कांस्टेबल नीचे गिरा और एकदम से उठा और आरोपी को पकड़ने के लिए शोर मचाया।

वहां पर तैनात होमगार्ड जवान भी आरोपी के पीछे भागा लेकिन आरोपी थाने के छोटे गेट से बाहर निकल गया और बाहर वाली सड़क को पार करके कंटीले तार को लांघ कर मक्की के खेतों की तरफ अंधेरे में भाग गया। आरोपी को पकड़ने के लिए अन्य कांस्टेबल भी भागे, लेकिन वह फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। मामले की पुष्टि एएसपी शिव चौधरी ने की है।




Post a Comment

0 Comments

3000 से 3600 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहे आलू के दाम