Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रोटरी क्लब पालमपुर में हुए आयोजित कैंप में आज तक हुए सबसे बड़े कैंप में 302 रोगियों की जाँच की गई

 
दो लाख चालीस हजार  रुपए की दवाइयां निशुल्क बांटी गई।

पालमपुर, रिपोर्ट 
रोटरी क्लब पालमपुर एवं आयुष विभाग (हि • प्र०) के संयुक्त तत्वाधान में  निशुल्क आयुर्वेदिक मल्टी स्पेशियल्टी चिकित्सा शिविर मेगा कैम्प का आयोजन हुआ जिसमें उपमंडल अधिकारी पालमपुर डॉक्टर अमित गुलरिया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए । रोटरी भवन पालमपुर में आयोजित इस केम्प में   औषधि,  स्त्री रोग , बाल चिकित्सा , नेत्र रोग एवं ईएनटी , सर्जरी , चिकित्सा एवं योग तथा सामान्य ओपीडी के  9 विशेषज्ञ उपस्थित हुए जिनमे डाक्टर राजेश, डाक्टर आशा, डॉ स्वीटी, डाक्टर वैशाली, डॉ शिल्पा, डाक्टर अंकुर, डाक्टर गौरव , डाक्टर अंकुश, डाक्टर अमित शामिल हुए।  केम्प में रिकॉर्ड  302  रोगियों की जांच की गई ।
जिन्हें दो लाख चालीस हजार रुपये की  निशुल्क दवाइयां  दी गयी।  मुख्य अतिथि एस डी एम पालमपुर डॉ अमित गुलेरिया ने कहा कि ऐसा कैंप कभी भी आयोजित नहीं हुआ जहां इतने ज्यादा दवाइयां निशुल्क बांटी गई और इतने ज्यादा मरीज देखे गए उन्होंने रोटरी क्लब पालमपुर तथा आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार की सराहना की तथा कहा कि आगे की भी ऐसे केम्प आयोजित होने चाहिए ताकि लोगों को बिना साइड इफेक्ट स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो पाए । 
केम्प में आयुष बिभाग की सब डिविजनल मेडिकल ऑफिसर डाक्टर वनिता शर्मा  ने बताया कि एलोपैथी का सबसे बड़ा विकल्प आयुर्वेद है जिसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नही है और रोगी बिना किसी नुकशान स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करता है।इस मौके पर रोटरी क्लब अध्यक्ष ऋषि संग्राय , सचिव अजय सूद के साथ अन्य रोटरी पदाधिकारी  , डाक्टर आदर्श कुमार,  डाक्टर सुधीर सलोत्रा, बी सी अवस्थी, डाक्टर जितेंद्र पाल, ,  रेव वरिंदर पाल सिंह, एस पी अवस्थी,  विकास वासुदेवा, राघव शर्मा, डाक्टर राजेश सूद, कपिल सूद,  गोपाल सूद, सुभाष जगोता,  अरुण व्यास,  सुरिंदर मोहन अजित बाघला, एस एस नारंग ,नवनीत डोगरा, पंकज जैन,  इत्यादि सम्मिलित हुए।

Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस