Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हवा में करतब करते हुए पायलट गोबिंद सागर झील के किनारे लैंड कर रहे हैं

                                 गोबिंद सागर झील और लुहणू मैदान में नभ जल की गतिविधियां जारी

 बिलासपुर,रिपोर्ट दीनानाथ ठाकुर 

गोबिंद सागर झील और लुहणू मैदान में नभ और जल गतिविधियां लगातार जारी हैं। पैराग्लाइडिंग एंडवास (एसआईवी) कोर्स में भाग ले रहे तीसरे बैच के प्रशिक्षु पायलटों ने सोमवार को झील के ऊपर हवा में आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण लिया। वहीं वाटर स्पोटर्स सेंटर की ओर से झील में खिलाड़ियों को तैराकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

हवा में करतब करते हुए पायलटों ने गोबिंद सागर झील के किनारे लैंडिंग की। तीसरे बैच में भी देश के विभिन्न राज्यों से 25 प्रशिक्षु पायलट इस एडवांस कोर्स में भाग ले रहे हैं। इससे पहले दो बैचों में 50 प्रशिक्षु एसआईवी का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।तीसरे बैच के प्रशिक्षुओं ने हवा में तेज गति के साथ दाएं बाएं घूमना, गति को नियंत्रित करना और उसके बाद आराम से लैंडिंग करने का प्रशिक्षण दिया गया। बंदला धार से उड़ान के बाद वॉकी टॉकी के माध्यम से प्रशिक्षक प्रशिक्षुओं को दिशा निर्देश देता रहता है। पुणे के एक्रो पायलट अभि मलिक इन पायलटों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।





Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट